वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं का समन्वय - अंतर्राष्ट्रीय
एनडीडीबी अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (आईडीएफ), कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन (कोडेक्स) और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को मानकों, उत्पाद विनिर्देशों, पैकेजिंग एवं लेबलिंग, सैंपलिंग की पद्धतियों में संशोधन, समीक्षा और अद्यतन करने तथा विश्लेषण करने के लिए इनपुट उपलब्ध कराती है ।
अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ
एनडीडीबी आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति (आईएनसी) के सचिवालय की गतिविधियों के साथ आईएनसी-आईडीएफ की गतिविधियों का समन्वय करती है।
भारतीय विशेषज्ञों को आईएनसी-आईडीएफ की विभिन्न स्थायी समितियों में नामित किया जाता है और वे नए मानकों के विकास/वर्तमान मानकों और दिशा-निर्देशों इत्यादि में संशोधन करने में योगदान देते हैं ।
कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन
कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन की विभिन्न समितियों के साथ निकट समन्वय में कार्य करती है।
- एनडीडीबी डेरी क्षेत्र से संबद्ध पहलुओं पर भारत सरकार के राष्ट्रीय कोडेक्स कॉन्टैक्ट प्वाइंट (एनसीसीपी) को तकनीकी जानकारी देती है।
- नए मानकों के विकास/डेरी क्षेत्र से संबंधित वर्तमान मानकों/दिशा-निर्देशों में संशोधन के लिए विभिन्न कोडेक्स समितियों के इलेक्ट्रॉनिक कार्य समूहों (ईडब्ल्यूजी) में भाग लेती है।
- प्रासंगिक कोडेक्स समिति की बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेती है।
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
स्वच्छता और फाइटोसैनिटरी उपायों (एसपीएस) और व्यवसाय के तकनीकी बाधक (टीबीटी) पर डब्ल्यूटीओ के अनुबंध के अंतर्गत विभिन्न देशों द्वारा जारी डेरी क्षेत्र से संबंधित अधिसूचनाओं का आकलन कर उन पर टिप्पणियां करती है ।