इंटरनेट आधारित डेरी सूचना प्रणाली – एक व्यवसाय वृद्धि उपकरण
सभी दूध संघों एवं महासंघों को उनके आंकड़े अन्य संघों के साथ साझा करने तथा विभिन्न निष्पादन मापदंड़ों पर अन्य समकालीन संघों के साथ अपने कार्य निष्पादन की तुलना करने के लिए प्रत्येक संघ को एक विशेष अवसर भी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनडीडीबी ने इंटरनेट आधारित डेरी सूचना प्रणाली (आई-डीआईएस) की शुरूआत की ।
इस प्रणाली से देश भर के सहकारी दूध संघों को अन्य जानकारियों के साथ मुख्य सूचनाएं जैसे ग्राम डेरी सहकारी समितियां एवं उनके सदस्य, दूध संकलन एवं बिक्री की मात्रा, दूध उत्पादों का निर्माण एवं बिक्री तथा तकनीकी इनपुट साझा किए जाते हैं ।
इस सूचना नेटवर्क में सहकारिता के अंतर्गत लगभग 198 दूध संघ, 29 विपणन डेरियां, 54 पशु आहार संयंत्र तथा 15 महासंघ भागीदारी करते हैं । सूचित नीतिगत निर्णय लेने के महत्व के मद्देनज़र कई संघ इस प्रणाली का उपयोग करते हैं ।