स्वचालित दूध संकलन प्रणाली - एएमसीएस
यह एनडीडीबी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर है जो डीसीएस/संघ/महासंघ/राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न हितधारकों को जोड़ता है । इस एकीकृत प्रणाली में वित्तीय समावेश और प्रमुख सूचना तंत्र के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का सामूहिक प्रावधान है । वर्तमान में, देश भर के 25+ दूध संघों द्वारा एएमसीएस का उपयोग किया जा रहा है ।
इस एंड्रायड आधारित एप्लिकेशन का उपयोग किसानों द्वारा डिजिटल पासबुक के रूप में किया जा रहा है तथा सचिव एवं डेरी पर्यवेक्षक द्वारा संबंधित सूचनाएं तथा अलर्ट प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है ।
इससे किसान एवं अन्य हितधारक उपयुक्त सूचनाएं वास्तविक समय में प्राप्त कर सकेंगे जिससे प्रत्येक स्तर पर विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी । इससे संचालनों में पारदर्शिता भी आएगी और इसके द्वारा दूध उत्पादन से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा । अधिक जानकारी http://www.amcs.coop पर उपलब्ध है ।